रामपुर, फरवरी 17 -- जौहर यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को क्रिकेट चैंपियनशिप लीग में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी क्रिकेट अकादमी एवं बाबा क्रिकेट क्लब रामपुर के बीच मैच खेला गया। बाबा क्रिकेट क्लब के कप्तान बाबा खान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 25 ओवर के इस मैच में बाबा क्रिकेट क्लब ने 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें मोहसिन खान ने 28 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। नाजिश ने 26, सबूत खान ने 26, नावेद ने 24 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने को उतरी एमएजेयू क्रिकेट अकादमी की टीम की शुरूआत खराब रही और आजम अली पहली गेंद पर ही रन आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद अयूब ने मोर्चा संभाला और मोहम्मद रजाक के साथ मिलकर 50 गेंद पर 90 रन की पार्टनरशिप पूर...