लखीमपुरखीरी, मई 3 -- मैगलगंज। बिजली विभाग मोहम्मदी रीजन के अंतर्गत आने वाले उपखंड क्षेत्र मैगलगंज के कई गांव इन दिनों भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। चुरईपुरवा व औरंगाबाद बिजली उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। बताया जा रहा है कि संविदा पर कार्यरत लाइनमैनों को उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी से हटाए जाने के बाद यह संकट उत्पन्न हुआ है। लगातार 48 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप रहने के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। इस स्थिति में ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। खेतों में सिंचाई का कार्य रुक गया है, जिससे गन्ना और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं, घरों में पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वाटर लेवल कम होने के कारण नल काम नहीं कर रहे हैं और सबमर्स...