लखीमपुरखीरी, मई 20 -- मोहम्मदी। मोहम्मदी क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में गोला के दो दोस्तों समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिनाख्त करने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मोहम्मदी-शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर रविवार की रात 11 बजे करीब कस्बा गोला के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर मोहम्मदी से हरदोई की ओर जा रहे थे। इन युवकों को वहां किसी शादी में शामिल होना था। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी पर भर्ती कराया था। डॉक्टर ने जांच के दौरान गोला के मोहल्ला भवानीपुर निवासी 2...