लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी तहसील के गांव दिस्तापुर में पूजा समिति द्वारा विश्व कल्याण और महामारी से बचाव को लेकर मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने आहुतियां डाली है। आचार्य ने पूजा समिति के प्रशांत, डॉ राजाराम, शेर सिंह, आसाराम, रवि और मुरारी लाल समेत यजमानों के साथ देवी के साथ दिवसीय अनुष्ठान पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें पूजा समिति और गणमान्य लोगों द्वारा आहुतियां डालकर मां भगवती से विश्व की रक्षा और महामारी से बचाव के लिए आशीर्वाद मांगा है। रामकिशन कश्यप द्वारा गांव के मुख्य मार्गो से पूजा की बरोसी को निकल गया, जिस पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...