लखीमपुरखीरी, मई 9 -- मोहम्मदी। खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। तीनों युवकों की शाहजहांपुर, लखनऊ और बरेली के अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहम्मदी के टेढ़ेनाथ धाम मार्ग पर गुरुवार दोपहर को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में हरिहरापुर निवासी 18 वर्षीय विमल व उसका चचेरा भाई 16 वर्षीय मुकेश और पकड़िया निवासी 24 वर्षीय सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत नाजुक होने पर विमल और मुकेश को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया था जबकि मुकेश का इलाज भी शाहजहांपुर चल रहा था। उधर, विमल की हालत नाजुक होने पर बरेली रेफर कर दिया गया जबकि सुरजीत के परिजन इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। शुक्रवार को अलग-अलग अस्पतालों में ...