लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- मोहम्मदी, संवाददाता। तहसील परिसर में लेखपाल संघ भवन पर कब्जे का मामला एक बार फिर तूल पकड़ गया। लेखपाल संघ की शिकायत पर रविवार को प्रशासन ने अभियान चलाकर भवन को कब्जामुक्त करा दिया। प्रशासन ने ये कार्रवाई रविवार को उस समय की, जब अवकाश होने की स्थिति में अधिवक्ता मौजूद नहीं थे। प्रशासन ने गेट में अंदर से ताला लगाकर कब्जामुक्त की कार्रवाई की। इस दौरान गेट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। 2010 में तत्कालीन लेखपाल संघ ने सहमत से तहसील परिसर में संघ भवन का निर्माण कराया था। 2011 में अधिवक्ता और लेखपालों के बीच संघर्ष के दौरान गोलीकांड में दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई थी। प्रशासन ने भवन को घटनास्थल मानकर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था। पिछले कुछ दिनों से अधिवक्ताओं ने इस भवन में कामकाज शुरू कर दिया है। लेखपाल संघ के अ...