लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- मोहम्मदी में शुक्रवार को पूरा दिन धरना, प्रदर्शन जारी रहा। निशाने पर मोहम्मदी पुलिस ही रही। एक तो जेबीगंज के संजय हत्याकांड के मामले में मोहम्मदी इंस्पेक्टर के खिलाफ लोग धरने पर बैठे। उधर वकील पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी आंदोलन व हड़ताल जारी रही। जेबीगंज में एक दलित युवक संजय गौतम की हत्या के मामले में मोहम्मदी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पर पीड़ित परिवार को पीटने, अभद्रता करने का आरोप है। शुक्रवार को भारतीय दलित पैंथर संगठन के कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार के साथ मोहम्मदी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतर गए। बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करते हुए सीओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गया। भारतीय दलित पैंथर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार भार्गव के नेतृत्व में सैकड़ो क...