लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- मोहम्मदी। नगर के रामलीला मैदान में श्री रामलीला मंचन में प्रभु राम श्री राम की बारात धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। बारात में उत्तराखंड की सजी झांकियों की शोभा देखते ही बन रही थी। कपिल बाबरा के संगीत पर लोग झूमने को मजबूर हो गए थे। शनिवार की रात भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री राम की बारात में चल रही राधा कृष्ण की झांकी, राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न और गुण वशिष्ठ और विश्वामित्र के साथ बारात लेकर चल रहे स्वरूपों पर लोगों ने अपनी अपनी छतों से पुष्प वर्षा की। महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर आयोजन को दिव्य और भव्य बना दिया। बारात अस्तल मंदिर में पहुंचने पर नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने स्वागत किया। पंडित चंद्रभाल मिश्रा ने विवाह की रस्म में दुर्गा मेहरोत्रा ने पति के साथ कन्यादान करते समय महिलाओं न...