लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- परिषदीय स्कूलों में पिछले शैक्षिक सत्र के अनुसार छात्र-छात्राओं का नामांकन का लक्ष्य दिया गया। कई बार निर्देश व कहने के बाद भी नामांकन गैप पूरा नहीं हुआ। जबकि निदेशालय से इसकी रोज मानीटरिंग हो रही है। यूडायस पर दर्ज छात्र संख्या के अनुसार ही नामांकन गैप पूरा करना है। नामांकन गैप पूरा कराने के लिए बीईओ को भी नोटिसें जारी हो चुकी है। वहीं मोहम्मदी बीईओ ने बीएसए को भेजी आख्या में उन स्कूलों के नाम भेजे हैं जहां छात्र नामांकन गैप बीस से 80 बच्चों तक है। करीब 88 स्कूलों की सूची भेजी है जिनमें कुल नामांकन गैप 4033 बच्चों का है। बीईओ की आख्या के बाद बीएसए ने इन स्कूलों के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके दो दिन में जवाब मांगा है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने जारी नोटिस में कहा कि लगातार फोन, मैसेज से निर्देश देने के बाद...