लखीमपुरखीरी, जून 24 -- मोहम्मदी ब्लॉक की ग्राम पंचायत फरेंदा में हैंडपम्प रिबोर, हैंडपम्प के चारो तरफ चबूतरा निर्माण और ह्यूम पाइप के प्रयोग में लाखों की घपलेबाजी की गई है। जांच में मामला सही मिलने पर डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार प्रतिबंधित कर दिए हैं। वहीं ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मोहम्मदी ब्लॉक की ग्राम पंचायत फरेंदा में हैंडपम्प रिबोर, मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए। इसकी जब जांच शुरू की गई तो लाखों की धनराशि का दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राम प्रधान व सचिव को नोटिस जारी की गई। दी गई नोटिसों का जवाब संतोषजनक न मिलने पर फरेंदा ग्राम पंचायत के प्रधान चेतराम के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार डीएम ने प्रतिबंधित ...