लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- जेबीगंज कस्बे में दलित युवक शव रखकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान मोहम्मदी इंस्पेक्टर के खिलाफ परिवार व कस्बे के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। मोहम्मदी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने फोर्स के साथ दलित परिवार के महिलाओं और बच्चों को पीटा। जिसमें एक बुजुर्ग महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने एक किशोर को रोड पर गिरा लिया। मोहम्मदी कोतवाल ने उसको लातों से मारा। पुलिस की इस कार्यशैली से माहौल खराब हो गया। मंगलवार को भी वे मोहम्मदी कोतवाल पर कार्रवाई के लिए अड़े रहे। जेबीगंज चौकी का लोगों ने घेराव कर लिया। पुलिस ने किसी तरह समझाया तो युवक का अंतिम संस्कार हो सका। पसगवां थाना क्षेत्र के कस्बा जेबीगंज निवासी संजय गौतम का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया ...