फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 11 -- फर्रुखाबाद। संवाददाता अपने जनपद में भी एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। यह संभावना इसलिए और भी बन गई है कि यहां के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के पत्र को नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने गंभीरता से लिया है। मोहम्मदाबाद की हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने पर मंत्रालय ने कार्रवाई आगे बढ़ा दी है। मोहम्मदाबाद के सकवाई में काफी पहले से ही हवाई पट्टी है। हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है। तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के समय भी एक बार हवाई अड्डे बनने की संभावनाए तेज हुई थीं। मगर इस पर मजबूती से काम नहीं हुआ। अब इसमें प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने पहल की। उनके पत्र को नागर विमानन मंत्री ने संज्ञान लिया और संबन्धित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बत...