संभल, अगस्त 4 -- तहसील क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर टांडा में सोमवार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला। मोहम्मदपुर टांडा की महिला टीम ने पहली बार बृजघाट से डाक कांवड़ द्वारा गंगाजल लाकर स्थानीय शिव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया। यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि नारी सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण भी बनकर सामने आई। मोहम्मदपुर टांडा गांव से महिला जत्था रविवार को बृजघाट से डाक कांवड़ लेकर निकला था और सोमवार को सकुशल मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर टीम ने देश में सुख-शांति, आपसी भाईचारे और समृद्धि की कामना करते हुए भोलेनाथ से प्रार्थना की। महिला डाक कांवड़ दल में शामिल प्रमुख सदस्य मीनू शर्मा, प्रियांशी शर्मा, सुहानी शर्मा, मानवी चौधरी, मोहनी चौधरी, सुरभि जोशी, मिथिलेश जोशी, कुसुम चौधरी, अघोरी कश्यप, राधिक...