बदायूं, नवम्बर 7 -- दहगवां। जरीफनगर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कूडई में तीन घरों में हुई चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक किसी भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। थाना पुलिस का कहना है कि अगर चोरी की घटना हुई है, तो पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बुधवार रात का है, जिसमें घरों में कपड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को मोहम्मदपुर कूडई गांव का बताया जा रहा है। वहीं, गांव के प्रधान से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने चोरी की किसी घटना की जानकारी से इंकार किया। प्रधान ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह की कोई वारदात नहीं आई है।

हिंदी ह...