पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर। पलामू संसदीय क्षेत्र के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने प्रदान कर दी है। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम इसके लिए लगातार कई वर्षों के प्रयास कर रहे थे। उन्होंने हाल में भी नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मांग की ओर ध्यान खींचा था। सांसद ने बताया कि गरीब रथ का मोहम्मदगंज में ठहराव के माध्यम से जनता की पुरानी मांग पूरी हुई है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जनता की ओर से आभार जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मोहम्मदगंज में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...