पलामू, फरवरी 20 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। मोहम्मदगंज प्रखंड के लटपौरी गांव में बुधवार की देर शाम नवनिर्मित मंदिर में संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई। इससे पूर्व शोभायात्रा लटपौरी, माली गांव सहित कादलकुर्मी - जपला मुख्य पथ होते स्टेशन रोड में भ्रमण किया। इस प्रतिमा का अनावरण विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने माल्यार्पण कर किया। उन्होंने संत रविदास के आदर्शों व विचारों पर उदगार में कहा कि उनके सच्चे अनुयायी को शिक्षित समाज के निर्माण के लिये काम करना ही सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी महापुरुष की पूजा उनके मार्ग का अनुसरण करने से ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिक्षित समाज होने से जातिभेद मिटेगा। इसमें उनके अलावा इस कांग्रेसी नेता रामजन्म राम, बीडीओ रणवीर कुमार, उमेश राम मुखिया, राजद नेता कलामुद्दीन खान, मनोज कुमार सिंह, सिद्धा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.