जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के प्रांगण में बुधवार को जेएसए ए डिवीजन लीग चैंपियन बनी टीम के खिलाड़ियों, कोच, ऑफिस बियरर्स और पूरे क्लब परिवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे। समारोह में विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह तथा डॉ. हसन इमाम, जो हैंडबॉल जमशेदपुर के चीफ कोच हैं, ने संयुक्त रूप से टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को सम्मानित किया। क्लब के सदर रियाज शरीफ ने 1932 से अबतक के क्लब के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों और उन प्रतिभाशाली फुटबॉलरों का उल्लेख किया, जिन्होंने यहां से निकलकर देश-विदेश में पहचान बनाई और अपने परिवारों को संबल प्रदान किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने आश्वासन दि...