जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर के प्रांगण में बुधवार को उत्साह का माहौल रहा। जेएसए ए डिवीजन लीग चैंपियन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने अपने खिलाड़ी, ऑफिस बेयरर्स, कोच और पूरे मेंबर के साथ जश्न मनाया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह और चीफ कोच हैंडबॉल डॉ. हसन इमाम मालिक ने सभी खिलाड़ी और कोच को सम्मानित किया। क्लब के सदर रियाज शरीफ ने 1932 से लेकर अबतक की सफर पर बातें रखीं। कहा कि क्लब से निकले हुए होनहार फुटबॉलर आज देश-विदेश में खेल रहे हैं और अपने घर के पालन पोषण में मदद कर रहे हैं। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब से निकले खिलाड़ियों को जमशेदपुर के तमाम बड़े क्लब टिस्को, टेल्को, ट्यूब, जेएफसी ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और तमाम बड़े क्लबों में खेलने का उन्हें अवसर हासिल हुआ। मौके पर पप्पू सिंह ने क्लब की बिल्डिं...