बुलंदशहर, मई 27 -- सेठ रंगूभल जालान सेवा संस्थान द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने भक्तों को भागवत कथा सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। बहलीमपुरा स्थित जालान शिव मंदिर में आयोजित भागवत सप्ताह में स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शुकदेव जो परीक्षित को भागवत कथा सुनाने के लिए वर्ष तक गर्भ में रहे। माया से लिप्त न होने का वरदान पाने के बाद ही गर्भ से बाहर प्रकट हुए। उन्होंने महाभारत के एक प्रेरक प्रसंग का भी उल्लेख किया। जहां दुर्योधन के कहने पर भीष्म पितामह ने प्रतिज्ञा की थी कि अगले दिन के युद्ध में कम से कम एक पांडव मारा जाएगा। तब भगवान कृष्ण के कहने पर द्रौपदी ने रात एक बजे ध्यान में लीन भीष्म पितामह के समक्ष आकर खड़े होने का साहस दिखाया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-...