देहरादून, नवम्बर 17 -- देहरादून। मोहब्बेवाला में बेकाबू ट्रक की टक्कर से दुपहिया सवार युवक की मौत हो गई। घटना के चार दिन बाद मामले में क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया गया है। एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि वसीम अहमद निवासी सती मोहल्ला, रुड़की ने तहरीर दी। बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा मतीन बीते 11 नवंबर की देर रात दून से घर वापस लौट रहा था। रात करीब एक बजे मोहब्बेवाला में आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास एक ट्रक ने उसके स्कूटर में जोरदार टक्कर मारी। मतीन को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां 12 नवंबर को उसकी मौत हो गई। परिजनों इसके बाद अंतिम क्रिया में लग गए। रविवार को क्लेमनटाउन थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर वाहन छोड़कर फरार हुए च...