महाराजगंज, मई 26 -- सिन्दुरिया (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। मोहब्बत में बेवफाई आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक सिपाही पर भारी पड़ गई। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने सिपाही के उपर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण का आरोप लगाया है। शादी की बात करने पर मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत की है। सिन्दुरिया पुलिस ने आरोपित सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की भी तलवार लटक गई है। पीड़िता की तहरीर के मुताबिक आरोपित सिपाही राहुल आजमगढ़ जिले के थाना सिधारी ग्रामसभा शादी सराय का निवासी है। चार साल पहले उसकी तैनाती सिन्दुरिया थाने में थी। महिला का आरोप है कि उसी दौरान शादी का झूठा वायदा कर सिपाही ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। यौन शोषण करता रहा। इस समय उसकी तैनाती बृजमनगंज थाने में ह...