गोंडा (अलीगढ़), अक्टूबर 12 -- अलीगढ़ के गांव रफायतपुर में राजमिस्त्री की हत्या उसी की पत्नी ने प्रेमी से कराई थी। दवा लेने के दौरान ही पत्नी ने कंपाउंडर के फोन से प्रेमी को फोन किया था। उसने रास्ते में आकर गोली मार दी। पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने अपना जुर्म कबूला। प्रेमी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। गोंडा क्षेत्र के गांव कलुआ निवासी 30 वर्षीय रिंकू पत्र हरप्रसाद चिनाई का काम करते थे। शनिवार देर शाम उनकी पत्नी ब्रजेश दवा लेने के लिए गांव मुरवार गई थी। देरी होने पर उसने पति को फोन करके बुलाया। रिंकू पत्नी को लेकर बाइक से लौट रहे थे। साथ में बच्चा बैठा था। रात करीब साढ़े आठ बजे गांव रफायतपुर भट्ठे के पास मोड़ पर पीछे से आए बाइक सवार व्यक्ति ने ओवरटेक किया और रिंकू को गोली मारकर फरार हो गया। भागते हुए आरोपी ने सामने से आ रहे प्रधान के बेटे...