वार्ता, नवम्बर 24 -- यूपी के फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां इश्क में असफल आशिक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। उधर, आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ये दर्दनाक घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी का है। जहां नारखी थाना क्षेत्र के कपवाली का रहने वाला 24 साल का विकास अपने ताऊ के घर पर रहता था। उसने रविवार रात में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने बता...