कानपुर, सितम्बर 20 -- यूपी के कानपुर में एक युवती मोहब्बत में अपनी जान गंवा बैठी। झगड़े के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। शव बैग में भरकर 100 किलोमीटर दूर बांदा के चिल्ला पुल ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया। इस दौरान वह प्रेमिका के परिजनों व सहकर्मियों के साथ मृतका के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए गुमराह करता रहा। युवती के परिजन गुहार लगाते रहे पर पुलिस ने नहीं सुनी। दो महीने बाद पुलिस ने प्रेमी को उठाकर पूछताछ शुरू की तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने प्रेमी व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यमुना से शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। डीसीपी साउथ ने बताया, रूरा के सुजनीपुर गांव में विजयश्री बेटे आदर्श व बेटी प्रतीक्षा के साथ रहती है। एक बेटा दिल्ली में फैक्टरी में काम करता है। एक साल से दोनों बेटियां प्रतीक्षा व 20 वर...