साहिबगंज, जुलाई 4 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ बसस्टैंड मोड़ के समीप गुरुवार की रात्री अंजुमन-ए- हुसैनिया कमिटी की और से सोहदाए करबला कॉन्फ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया था जो कि देर रात समाप्त हुआ।जलसा में उत्तर प्रदेश के बरेली शरीफ के नात खान शोएब रज़ा व बिहार के भागलपुर खानकाह शाहबाज़िया के मुक़रीर के तौर पर सैयद मखमूर जामी शामिल थे। वहीं जलसा में सैयद मखमूर जामी ने अपने तकरीर में लोगो से नमाज़ और नेकी की रास्ते पर चलने की बात कहते हुए लोगो को करबला में हुसैन की शहादत के बारे में विस्तार से बताया की उन्होंने ने तकरीर में बताया कि इस्लाम तलवार के नोक से नही बल्कि मोहब्बत और एकलाख से फैला है।वही नात खा शोएब रज़ा ने अपने नात शरीफ से लोगो को झुमाते हुए शमा बांधा।जलसा में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली जलसा समाप्ति के बाद तबर्रुख के तौर पर मिठाई का वितरण किया...