अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़। ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन को इस्लामी कैलेंडर में खास महत्व दिया गया है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद की पैदाइश हुई थी। इसी वजह से मुस्लिम वर्ग हर साल इस दिन को मोहब्बत और अकीदत के साथ याद करते हैं। उनकी शिक्षाएं, इंसानियत, अमन और भाईचारे का पैग़ाम दिया जाता है। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सुसाइटी के नेतृत्व में सूबेदार वाली मस्जिद व अन्य मस्जिदों से जुलूसे मोहम्मदी जश्ने ईद मिलादुन नबी को परंपरागत मार्गो से निकाला गया। सोसाइटी के महासचिव व प्रदेश सचिव सपा मो. इरशाद ने कहा हजरत मोहम्मद की विलादत ब बफ़ात के 1500 वर्ष पूरे होने पर सोसाइटी के पदाधिकारी ने पौधे लगाए। गुजारिश कि सभी लोग अपने घरों में मस्जिद में स्कूल, मदरसों में पौधा लगाए। उन्होंन...