देवरिया, नवम्बर 27 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। मोहन सेतु पूरा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रवक्ता रविप्रताप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मोहन सेतु तिराहे पर धरना दिया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी को सौंपा, जिसमे तीन महीने में निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। रवि प्रताप सिंह ने कहा कि पुल का निर्माण न होना सरकार की विफलता है। पुल शुरू न होने से बरहज के लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुल दो से अधिक जनपदों को जोड़ता है। पुल बनने बरहज के विकास की एक नई दिशा मिलेगी, लेकिन सिर्फ आधिकारिक उदासीनता के चलते यह पुले आज भी अधूरा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर तीन महीने के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जनांदोलन किया जाएगा। नगर अध्यक्ष ज...