रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन गुरुवार को हुआ। इसमें सर्वसम्मति व मतदान के जरिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मोहन सिंह राठौर को अध्यक्ष चुना गया। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मोहन सिंह राठौर ने 21 मत प्राप्त कर विजयी रहे। उनके प्रतिद्वंद्वी तेज सिंह मेहरा को 13 और राजू जोशी को 10 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर मो. हासिम, उपाध्यक्ष पद पर आनंद बल्लभ पंत, कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह रावत और सम्प्रेक्षक पद पर मुकुल भटनागर निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंत...