रामनगर, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। बहुउद्देशीय किसान सेवा समिति (मिनी बैंक) हल्द्वानी के अध्यक्ष और बैंक प्रतिनिधियों का गुरुवार को चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर मोहन सिंह नेगी 7 मत पाकर विजयी रहे। उन्होंने बालम सिंह देवका को 3 मतों से पराजित किया, जबकि एक निदेशक को मतदान से रोका गया। जिला सहकारी बैंक के लिए 6 और क्रय-विक्रय समिति के लिए 4 प्रतिनिधि चुने गए। निर्वाचित प्रतिनिधियों में कुन्दन सिंह बोहरा, हरीश नेगी, त्रिलोक सिंह, लीला देवी, किरन नेगी, धर्मपाल, चन्दन सिंह नेगी, बबीता बजवाल, गोधन सिंह और देवेंद्र बिष्ट शामिल हैं। विजयी उम्मीदवारों का भाजपा नेता महेश शर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी सहित कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...