भोपाल, अक्टूबर 10 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बताया कि महाराष्ट्र में निवेशकों से चर्चा के माध्यम से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 19,900 करोड़ रुपये एवं अन्य सभी सेक्टर्स में 54,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 74,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्राप्त हुए हैं। मोहन यादव मुम्बई में "इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग एंड वाइट गुड्स इन मध्य प्रदेश" को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए व्यवस्थाओं को सरल बनाया गया है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस वर्ष सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल के दौरान 18 नई नीतियां लागू की गईं। सरलीकृत की गई व्यवस्थाओं के कारण मध्य प्र...