संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- बखिरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत बखिरा के मंगल बाजार मोहल्ले के रहने वाले मो. कासिफ उर्फ अयान का मोहन मीकिन्स क्रिकेट क्लब में चयन हुआ है। क्रिकेट के क्षेत्र में अयान की इस उपलब्धि पर बखिरा क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। प्रारंभिक शिक्षा बखिरा में पूरी करने के बाद मो. कासिफ उर्फ अयान पुत्र मो. अयूब चार वर्ष पूर्व स्नातक शिक्षा के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में दाखिला लिया। शुरू से ही क्रिकेट के प्रति अयान का लगाव रहा है। अयान ने शिक्षा के साथ- साथ एक कोच की देखरेख में क्रिकेट का अभ्यास भी शुरू कर दिया। स्टार क्रिकेट क्लब से खेल रहे अयान ने कड़ी मेहनत किया। अयान की प्रतिभा को पहचानते हुए मोहन मीकिंस क्रिकेट क्लब ने मो कासिफ उर्फ अयान का चयन कर लिया। स्टार क्रिकेट क्लब के कोच नावेद अली ने बताया मो...