कानपुर, अप्रैल 6 -- संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर में 13 से 17 अप्रैल तक पांच दिन का प्रवास करेंगे। 15 को कोयलानगर तो 16 को निराला नगर स्थित शाखा में शिरकत करेंगे और स्वयंसेवकों को बौद्धिक देंगे। केशव भवन कारवालोनगर में बने नए भवन के गृह प्रवेश को लेकर 6 - 7 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ होगा। शहर भर के मठ मंदिरों के पुजारी, बटुक समेत 1000 लोग शिरकत करेंगे। इसी नए भवन का लोकार्पण संघ प्रमुख करेंगे। प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम ने बताया कि 14 अप्रैल को मोहन भागवत भवन का लोकार्पण करेंगे। इसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार का उद्घाटन भी होगा। इसकी तैयारियां प्रांत प्रचारक श्री राम के मार्गदर्शन में चल रही हैं। 15 और 16 अप्रैल को संघ के छह आयाम में से सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। पर्यावरण गतिविधि, सामाजिक समरसता पर प्रांत स्तर ...