नागपुर, अगस्त 6 -- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शायद ही कभी किसी फिल्म का जिक्र किया हो, लेकिन बुधवार को उन्होंने छावा मूवी की बात की। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास बताता है कि 'धर्म' के लिए अनेक बलिदान दिए गए। मोहन भागवत ने कहा, 'धर्म के लिए ढेरों सिर काटे गए, लेकिन किसी ने धर्म नहीं छोड़ा। आप सभी ने 'छावा' फिल्म देखी होगी। यह सब (बलिदान) हमारे लोगों ने किया। वे हमारे लिए एक मिसाल हैं।' नागपुर में धर्म जागरण न्यास के नए भवन का उद्घाटन करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि हमारा धर्म दुनिया की विविधता को स्वीकार करने की बात करता है। आज संसार में शांति से रहने के लिए यही शिक्षा जरूरी है। मोहन भागवत ने कहा कि आज के संघर्षग्रस्त विश्व को हिंदू धर्म की आवश्यकता है, क्योंकि यह एक सार्वभौमिक धर्म है, जो विविधता को स्वीकार करने की शिक्षा देता है। उन्हों...