धनबाद, अक्टूबर 4 -- चासनाला, प्रतिनिधि। बुराई पर अच्छाई के जीत के प्रतीक शुक्रवार को पाथरडीह मोहन बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में 55 फीट ऊंचे रावण का पुतल का दहन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रावण दहन कार्यक्रम का उदघाटन की।रावण दहन के लिए श्री राम, लक्ष्मण व वीर हनुमान जी की झांकी निकाली गई। श्री राम ने बाण मारा और रावण धू धू कर जल गया। रावण दहन के दौरान जमकर आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने को मिला। बारिश के बावजूद भी हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चों ने रावण दहन के कार्यक्रम में डटे रहे। रावण दहन के पूर्व आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया गया। धू धू कर जलते रावण के पुतले से भी आतिशबाजी की आवाज गूंजती रही। विधि व्यवस्था में जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्...