हाथरस, दिसम्बर 8 -- आय बढ़ाने को आढ़त का लाइसेंस रिन्यू तो दाल मिल परिसर में साप्ताहिक बाजार लागायेगी समिति हाथरस। क्रय विक्रय समिति लिमिटेड हाथरस के संचालक मण्डल की बैठक सोमवार को मोहन गंज स्थित समिति कार्यालय पर आयोजित की गयी। यह बैठक नीरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गये। जिसमें सहकारी न्यायाधिकरण में लंबित वाद को उच्च न्यायालय में शीघ्र निस्तारण के लिए वाद दायर करने, दाल मिल परिसर में साप्ताहिक बाजार लगाने और मंडी समिति में सीएससी तथा इफको टोकियो बीमा केंद्र के संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति सदस्यों के सत्यापन करने, समिति के आढ़त लाइसेंस रिन्यू कराने तथा जनपद के किसानों को समिति द्वारा बीबीएसएसएल, एनईसीएल तथा एनओसीएल के माध्यम से निर्यात करने ऑर्गेनिक उत्पादों के...