बेगुसराय, मई 12 -- बेगूसराय। मोहन एघु में सोमवार को उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान रहे। यहां के विद्युत उपभोक्ताओं ने चार घंटे तक लगातार बिजली नहीं मिलने के कारण गांव में जल संकट उत्पन होने की शिकायत अधिकारी से की है। उपभोक्ताओं ने बिजली नहीं मिलने के कारण गर्मी व पानी के लिए करीब चार सौ की आबादी के प्रभावित होने की बात कही है। वहीं, स्थानीय विद्युत अधिकारी ने बताया कि यहां के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने के कारण सभी फेज उड़ गए थे। सूचना मिलने पर ठीक करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...