सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के मोहनी मंडल पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत बनने वाले खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रतिनियुक्त पंचायत रोजगार सेवक के टाल-मटोल रवैधा के कारण अधर में अटक गया है । जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के मोहनी मंडल पंचायत में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्त तक खेल मैदान का निर्माण कार्य पूरा होना असंभव प्रतीत हो रहा है । जिसे देखते हुए मोहनी मंडल पंचायत के मुखिया तयैबा खातून ने मनरेगा पीओ को पत्र देकर प्रतिनियुक्त रोजगार सेवक कृष्णा महतो को मोहनी मंडल पंचायत से हटाकर उनके स्थान पर दूसरे पंचायत रोजगार सेवक की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...