पटना, अक्टूबर 21 -- भाजपा ने कहा है कि मोहनियां विधानसभा सुरक्षित सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। इसलिए वह बिहार की सुरक्षित सीट से चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। प्रदेश भाजपा न्यायिक एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख विंध्याचल राय ने मंगलवार को पार्टी के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता में कहा कि स्वेता सुमन के नामांकन पत्र में कई त्रुटियां हैं। प्रत्याशी मूलतः उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और उनका जन्मस्थान उत्तर प्रदेश है। उनके पति का नाम विनोद राम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान स्वेता सुमन ने इसी सीट से सुमन देवी पत्नी विनोद राम के नाम से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि वह उत्तर प्रदेश की चंदौली ...