पटना, अक्टूबर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले की मोहनियां सीट से लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कराने की मांग सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने की है। भाजपा का आरोप है कि राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन बिहार की मूल निवासी नहीं हैं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना जरूरी है। ऐसे में उनका नामांकन रद्द होना चाहिए। भाजपा ने मोहनियां से आरजेडी की कैंडिडेट श्वेता सुमन का नॉमिनेशन रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की है। भाजपा न्यायिक एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रमुख विध्यांचल राय ने मंगलवार को पटना में पार्टी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्वेता सुमन ने 2...