भभुआ, जून 21 -- ट्रक में छुपाकर ला रहे थे शराब, जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने पकड़ा गिरफ्तार महिला-पुरुष तस्कर उत्तर प्रदेश व रोहतास जिला के हैं निवासी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोहनियां के समेकित जांच चौकी से शनिवार को फिर भारी मात्रा में शराब जब्त कर महिला-पुरुष तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के औराई थाना क्षेत्र के सहशेपुर गांव निवासी बेचू लाल यादव के पुत्र इंन्द्रेश यादव तथा रोहतास जिला के आयरकोठा थाना क्षेत्र के बरूहार गांव निवासी प्रमोद राम की पत्नी गीता देवी शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की और बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकवाकर तलाशी ली गई। ट्रक म...