भभुआ, नवम्बर 2 -- पर्यवेक्षक ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ईवीएम संचालक, मोबाइल ऐप प्रयोग एवं दस्तावेजी कार्यों का किया अभ्यास (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने तैयारियों में और तेजी ला दी है। इसी क्रम में रविवार को मोहनियां विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए दूसरेदिन रविवार को शहर के प्लस टू हाई स्कूल में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की कनेक्टिविटी, संचालन प्रक्रिया तथा मतदान दिवस की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। मतदान कर्मियों को प्रायोगिक रूप से मशीन कनेक्शन कराया गया,...