भभुआ, फरवरी 29 -- क्यूएई मशीन, माइक्रोस्कोप, माइक्रो सर्जरी इंस्टूमेंट, प्योर टोन ऑडियोपीटर, हाइड्रोलिक ओटी टेबल, ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप यंत्र रहेंगेनेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ डिफनेस के तहत खुलेगी लैब अनुवांशिक बहरापन की बीमारी से निपटने का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है पहल 21 लाख रुपए खर्च करेगी सरकारी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग मोहनियां अनुमंडल अस्पताल में ऑडियोमेट्री लैब स्थापित करेगा। इसके लिए कमरा चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही मशीन आएगी, जिसे स्थापित कर अगले सप्ताह से जांच व इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए मेडिकल टीम तैयार की गई है। इस लैब को स्थापित करने की पहल तब की जा रही है, जब कैमूर के लोगों में अनुवांशिक बहरापन की शिकायत बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रोस्कोप, माइक्रो सर्जरी इंस्टूमेंट, ...