अररिया, फरवरी 17 -- पलासी । (ए.सं) पलासी थाना पुलिस ने शनिवार को संदेह के आधार पर मोहनियां में 75 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा। दबोचे गये युवक मोहम्मद तनवीर उर्फ तमजीर मोहनियां वार्ड नंबर 08 का रहने वाला है। इस मामले में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह के बयान पर पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज मामले में अवर निरीक्षक ने बताया कि शनिवार को वे अपनी बाइक से अन्य गृह रक्षक सिपाहियों के साथ लम्बित कांडों के अनुसंधान व मादक पदार्थों के विरुद्ध छापेमारी के लिए निकले। इस क्रम में जब मोहनियां पुलिया के पास से गुजर रहे थे, तो एक युवक पुलिस को देखकर एक पिकअप वाहन के पीछे छिप गया। साथ ही एक प्लास्टिक का डब्बा व स्टील का डब्बा पिकअप वाहन में छिपाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया गया। तलाश...