भभुआ, दिसम्बर 27 -- अखलासपुर में चल रही फुटबॉल टूर्नामेंट में दर्शकों ने देखा खेल रेफरी की निष्पक्ष भूमिका और आयोजकों की रही सराहनीय व्यवस्था (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। अखलासपुर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू हाई स्कूल में चल रही फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार का मैच मोहनिया और नौघड़ा के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शुरू से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक चले इस मुकाबले में मोहनियां की टीम ने नौघड़ा को 2-1 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल, तेज पासिंग और मजबूत डिफेंस का परिचय दिया, जिससे दर्शक पूरे समय उत्साहित और बने रहे। मैच का संचालन मुख्य रेफरी राजू सुमन ने किया, जबकि सहायक रेफरी के रूप में अयूब अली और राजू गद्दी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। रेफरी के निष...