फरीदाबाद, जनवरी 9 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल निर्माण से पहले बड़ी सीवर लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन जहां सीवर लाइन डाल दी गई और मैनहोल बना दिए गए हैं। वहां गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का आरोप हैं कि कई बार शिकायत की आ चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहना रोड पर एलिवेटेड का काम तेजी से चल रहा है। उसके साथ-साथ सीवर लाइन और पीएनजी की दूसरी लाइन डालने का काम भी साथ-साथ चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ने सीवर लाइन डालने का काम काफी हद तक पूरा कर दिया है लेकिन मैनहोल बनाने के बाद मौके पर खोदे हुए गड्ढों को खुला छोड़ दिया है। इस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की उम्मीद है। मोहना रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने मैनहोल तैयार हो चुका है लेकिन गड्ढा आज तक ...