फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड पुल के नीचे बड़ी सीवर लाइन के लिए खोदे गए गहरे गड्ढों में मंगलवार की दोपहर दो लावारिस पशु आपस में लड़ते-लड़ते गिर गए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। इतना जरूर है कि लाेगों ने इन गड्ढों पर सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने के चलते सवालियां निशान उठाए हैं। लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण द्वारा सीवर लाइन के गहरे -गहरे गड्ढे तो खोद दिए गए लेकिन सुरक्षा के नाम पर मौके पर पतली मात्र पन्नी लगाई हुई है। लोगों का कहना है कि आज तो पशु गिरे हैं, लेकिन यदि रात के समय कोई गाड़ी आदि गिर जाए तो इंसान जीवित नहीं बचेगा। करीब तीन बजे मोहना रोड पर डॉ.राजीव आर्य के क्लीनिक के सामने गहरे सीवर लाइन के गड्ढों के आसपास क...