फरीदाबाद, फरवरी 4 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ शहर के मोहना रोड पर बनने वाले दो लेन एलिवेटेड पुल निर्माण के लिए मोहना रोड का कुछ हिस्सा बुधवार सुबह से बडे़ वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यहां केवल दोपहिया वाहनों के अलावा हल्के वाहनों का आवागमन हो सकेगा। बड़े वाहन चालकों के लिए लोक निर्माण विभाग ने रूट डायवर्जन किया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सर्तक हो गया है। बडे़ वाहन सेक्टर-64 आदर्श नगर थाना से पहले सेक्टर-64-65 से होते हुए आदर्श नगर मलेरना रोड से बल्लभगढ़ आना-जाना कर सकेंगे। सेक्टर-64 स्थित आदर्श नगर थाना से लेकर श्री बीकानेर मिष्ठान भंडार मलेरना रोड तक रोड बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यह हिस्सा फिलहाल दो माह के लिए बंद किया गया है। एलिवेटेड पुल निर्माण का कार्य करने वाली केसीसी कंपनी के अधिकारियों ने लोक निर्मा...