फरीदाबाद, दिसम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता।शहर के मोहना रोड पर बिजली बोर्ड ऊंचा गांव कार्यालय के सामने सड़क के नीचे से गुजरने वाली पानी की पाइप लाइन पिछले कई दिनों से लीकेज थी। जिसे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने दुरूस्त करा दी है। जिसके दुरूस्त होने के बाद स्थानीय सोसायटियों सहित आसपास के लोगेां ने राहत की सांस ली है। पिछले एक सप्ताह से लीकेज पानी की लाइन को लेकर नगर निगम व एफएमडीए तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच इस बात को लेकर खीचतान थी कि आखिर लाइन किसकी है। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने मोके पर आकर जांच की तो पता लगा कि यह लाइन निगम की नहीं है। इसके बाद एफएमडीए के अधिकारयों ने मौके पर जाकर लाइन को देखा तो उन्होंने कहा कि यह लाइन एफएमडीए की नहीं है। आखिर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने शनिवार के अंक में मोहना रोड पर पाइप ल...