फरीदाबाद, अप्रैल 11 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़-मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल के निर्माण को लेकर ट्रैफिक के लिए एक लेन बंद कर दी गई। यह दो महीने तक बंद रहेगी। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया। बात दे कि वन-वे ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोक निर्माण विभाग की मांग पर एक सप्ताह पहले ट्रैफिक को वन-वे करने के लिए गुगल मैप व इंस्टाग्राम पर भी डाल दिया था, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई और वाहनों का आना-जाना लगातार जारी रहा। आखिर शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मिलकर मोहना रोड पर वन-वे ट्रैफिक करने के लिए बडे़-बड़े पत्थर लगाकर बैरिकेडिंग कर दी। इसके अलावा अंबेडकर चौक पर पूरी तरह लोहे की ग्रिल लगाकर एक लेन को बंद कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, अंबेडकर चौक से मोहना रोड की ओर जाने वाला रास्ता एक ...