फरीदाबाद, मई 9 -- बल्लभगढ़। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के काम में तेजी लाने के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार से निशानदेही शुरू कर दी है, जो कि दो दिनों तक चलेगी। दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग प्रेरित करेगा, यदि दुकानदारों ने नहीं कि तो प्रशासन पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया कि मोहना रोड पर करीब 119 दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिसकी पैमाइश करीब एक माह पहले राजस्व विभाग द्वारा कराई गई थी। इसके बाद दुकानदारों ने विधायक मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर अपनी परेशानी रखी। दुकानदारों को भरोसा दिलाया गया कि जितनी पुल के लिए जगह की जरूरत होगी, उतना ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। अब शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग ने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के उद...